Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:56 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


यूपी में अब तक 101 करोड़ रूपये जब्त

यूपी में अब तक 101 करोड़ रूपये जब्त

लखनऊ 24 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद आयकर, नारकोटिक्स,पुलिस तथा आबकारी विभाग की कार्यवाही में अब तक 101 करोड़ रूपये की जब्त किये गये हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने रविवार को बताया कि पुलिस एवं आयकर विभाग ने आठ करोड़ चार लाख रूपये तथा नारकोटिक्स विभाग ने 14 करोड़ 90 लाख रूपये जब्त किये हैं। आबकारी विभाग ने इस दौरान सात लाख 59 हजार 186 लीटर शराब,नारकोटिक्स विभाग ने 47 किलोग्राम गांजा, स्मैक और चरस बरामद की है।

उन्होने बताया कि कानून व्यवस्था के तहत अब तक पांच लाख 55 हजार 795 लाइसेंसी हथियार जमा कराये गये हैं जबकि 309 लोगों के लाइसेंस जब्त किये गये हैं। निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 12 लाख तीन हजार आठ लोगों को पाबंद किया गया है तथा 10 हजार 292 लोगों पर गैर जमानती वारंट तामील कराया गया है।

श्री वेंकटेश्वर लू ने बताया कि प्रदेश में अब तक 399732 किलो विस्फोटक सामग्री के अलावा चार हजार 160 कारतूस और 2427 बम बरामद किये गये हैं।

उन्होने बताया कि अाचार संहिता लागू होने के बाद प्रचार सामग्रियों को हटाने के अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों से 24 लाख 65 हजार 450 वाल राइटिंग,पोस्टर्स,बैनर्स हटाये गये हैं।

प्रदीप

वार्ता

image