Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:38 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मछलीशहर सीट पर दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद

मछलीशहर सीट पर दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद

जौनपुर, 25 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की मछलीशहर संसदीय सीट पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इंजीनियर टी. राम को अपना प्रत्याशी बनाने का एलान किया है। वह वाराणसी जिले की असगरा सीट से विधायक रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव के आंकड़े देखें तो इस बार यहां दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद है।

मछलीशहर संसदीय सीट बिन्द, निषाद और सरोज मतदाता बहुल है। 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रामचरित निषाद 4,38,210 मत पाकर सांसद बने थे। वहीं, बसपा प्रत्याशी बीपी सरोज को 2,66,055 मत और समाजवादी पार्टी (सपा) के तूफानी सरोज को 1,91,387 मत हासिल हुये थे।

सपा और बसपा को 2014 में मिले कुल मतों को जोड़ दें तो वह भाजपा उम्मीदवार को मिले मतों से 19,232 मत ही ज्यादा होते हैं। ऐसे में इस बार गठबंधन के प्रत्याशी को भाजपा प्रत्याशी से मुकाबला करने के लिये मतों का यह अंतर कम से कम बनाये रखना होगा।

सं विश्वजीत

वार्ता

image