Friday, Apr 26 2024 | Time 05:35 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


लखनऊ में तीन तस्कर गिरफ्तार, तीन करोड़ 30 लाख की हेरोइन बरामद

लखनऊ में तीन तस्कर गिरफ्तार, तीन करोड़ 30 लाख की हेरोइन बरामद

लखनऊ, 26 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और नाकरोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन

सदस्यों को मंगलवार शाम लखनऊ से गिरफ्तार कर उनके पास से 3.3 किलोग्राम हेरोईन बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 3.3 करोड़ रूपये आंकी गई है।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्हाेेंने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिराेह के सदस्य गाेल्डल टैंगिल ,थाईलैण्ड, लाआेस एवं म्यममार में उत्पादित की जा रही अफीम से भिन्न-भिन्न प्रकार के मादक पदार्थ तैयार करके मुख्य रूप से हेराेइन की तस्करी मणिपुर, इम्फाल के रास्ते से भारत के कई प्रदेश में की जा रही है। अफगानिस्तान के बाद म्यममार दूसरा सबसे बड़ा अफीम उत्पदान क्षेत्र है। इस सूचना काे विकसित करने के लिए एसटीएफ की टीमें लगाई गई थी।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में सूचना मिली कि मणिपुर के रास्ते उत्तर प्रदेश में हेराेईन बड़ी मात्रा में लायी जा रही है, जिसमें मणिपुर के तस्कर शामिल हैं। सटीक सूचना पर एसटीएफ और नाकोटिक्स कंट्रोल ब्यरो की संयुक्त टीम फैजाबाद राेड पर बाबू बनारसी दास, इंजीनियरिंग कालेज के पास पहुंकर फैजाबाद की आैर से आने वाले वाहनाें की निगरानी करने लगे, इस बीच शाम करीब चार बजे बताये गये नम्बर की कार को घेरकर टीम ने राेक लिया और उसपर सवार तीनों तसकरों मो0 रफीउददीन उर्फ आयाज खान निवासी क्वाटका सेबला जिला विशनपुर(मणिपुर) के अलावा,

मो0 आरिफ खान और नवाजखान को दबोच लिया गया और उनकी कार से 3.3 किलोग्राम हेरेाईन के अलावा अन्य कागजात आदि बरामद किए गये ।

श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर माे0 रफीउददीन और उसके साथियों ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना मणिपुर निवासी सरताज है, जाे अलग-अलग जगहाें पर हेराेईन भेजता है। पकड़ी गई हेरोइन की डिलेवरी इन लोगों को रामपुर में देनी थी। सरताज जहाँ पर बताता ये तस्कर उसकी स्थान पर रूकते जाता आैर लेने वाला व्यक्ति वहीं पर मादक पदार्थ लेकर जाता। यहां के तस्करों से सीधे तौर पर बात सरताज से बात हाेती है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

त्यागी

वार्ता

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image