Friday, Apr 26 2024 | Time 14:16 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मोदी की ‘ऐतिहासिक जीत’ के लिए योगी ने वाराणसी में मांगे वोट

मोदी की ‘ऐतिहासिक जीत’ के लिए योगी ने वाराणसी में मांगे वोट

वाराणसी, 26 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘काशी’ एवं देश को नई पहचान दिलाने में सफल होने दावा करते हुए मंगलवार को उनकी उपब्धियां गिनायीं और ‘यूपी 72 के पार, फिर एक बार, मोदी सरकार’ का नारा देते हुए ‘ऐतिहसिक जीत’ के लिए यहां की जनता से वोट देने की अपील की।

श्री योगी ने मंगलवार को यहां छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान में भाजपा की ‘विजय संकल्प सभा’ को संबोधित करते हुए कहा कि श्री मोदी ने वाराणसी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री के तौर पर अनेक उल्लेखनीय कार्य किये हैं। समाज कल्याण की अनेक योजनाओं के माध्यम से एक ओर जहां हर वर्ग के लिए विकास के रास्ते खोलने वहीं, देश को आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा के साथ-साथ आर्थिक क्षेत्र में भी अग्रणी बनाने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ी। यही वजह है कि पूरा देश एक बार फिर श्री मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहता है।

श्री योगी ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में भारत आर्थिक मामले में दुनिया में 11वें पायदान पर था, लेकिन श्री मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद वह छठें स्थान पर आ गया। उन्हें पुन: नेतृत्व करने का अवसर पर मिला तो हमारा देश तीसरी आर्थिक ताकत बन सकता है।

उन्होंने कहा कि पुलवामा में आतंकी हमले का जवाब वायु सेना जिस प्रकार से हवाई हमले के माध्यम से बालाकोट में दिया गया, उससे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की मजबूत इच्छा शक्ति का पता चलता है।

श्री योगी ने कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी पर सेना का मनोबल तोड़ने वाला बयान देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन पार्टियों के नेता आये दिन ऐसे बयान दे रहे हैं, जिससे आतंकवादियों को बढ़ावा मिल रहा है।

बीरेन्द्र त्यागी

जारी वार्ता

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image