Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:01 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


महोबा में मदरसे की प्रबंधक के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज

महोबा 29मार्च (वार्ता)उत्तर प्रदेश में महोबा के पनवाड़ी क्षेत्र स्थित एक मदरसे में 15 लाख की धनराशि का फर्जीबाड़ा पाए जाने पर एक महिला प्रबंधक के खिलाफ आपराधिक मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को यहां बताया कि पनवाड़ी कस्बे स्थित हमीदिया इस्लामिया स्कूल सोसाइटी, मदरसे में तकनीकी शिक्षण कार्य शुरू कराए जाने के लिए प्रबंधक मोहम्मद नईम द्वारा मौलाना आजाद शिक्षा प्रतिष्ठान दिल्ली से पंद्रह लाख रुपये का अनुदान प्राप्त किया था। तकनीकी शिक्षण संस्थान के लिए अलग से कमेटी बनाकर नईम ने अपनी पत्नी शाइना नवाज को उसका प्रबंधक बनाया था। बाद में मदरसा की इस नई कमेटी द्वारा उक्त धनराशि के उपभोग प्रमाण पत्र भी प्रतिष्ठान को सौप दी थी। लेकिन मदरसे में न तो आईटीआई भवन का निर्माण किया गया और न ही इसके लिये शासन से मान्यता प्राप्त कर तकनीकी प्रशिक्षण कार्य आरंभ कराया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भ्रष्टाचार से जुड़े इस मामले की शिकायत शासन में होने के बाद प्रकरण की जांच सतर्कता अधिष्ठान को सौपी गई थी। जांच में मामला सही पाए जाने पर सतर्कता अधिष्ठान के अधिकारी राम विशाल सिंह ने मदरसा की प्रबंधक शाइना नवाज के खिलाफ थाने में आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है।
सं भंडारी
वार्ता
image