Friday, Apr 26 2024 | Time 06:21 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


शिक्षक भर्ती मामले में न्यायालय का अहम फैसला,पासिंग अंकों पर हो परिणाम घाेषित

लखनऊ, 29 मार्च (वार्ता) इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने 68 हजार 500 शिक्षक भर्ती मामले में पासिंग मार्क बढ़ाये जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर अहम फैसला देते हुए कहा है कि वर्ष 2018 के शासनादेश के तहत 40 एवं 45 प्रतिशत पासिंग मार्क्स पर सात माह में रिजल्ट घोषित करें । अदालत ने सात जनवरी को जारी शासनादेश रद्द कर दिया है ।
न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की पीठ ने याची मोहम्मद रिज़वान और कई अन्य की ओर से दायर याचिकाओ पर शुक्रवार को यह आदेश दिए ।
याची गणो की ओर से अधिवक्ता अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि अदालत ने भर्ती के समय पहले से वर्ष 2018 में तय किये गए नियम कायदों के अनुसार पासिंग मार्क्स का औसत 40 प्रतिशत एवं 45 प्रतिशत ही तय किया है । कहा गया कि बाद में सात जनवरी 2019 के शासनादेश से इस भर्ती में पासिंग मार्क्स बढ़ाकर 60 एवं 65 प्रतिशत कर दिए थे।
सुनवाई के समय राज्य सरकार की ओर से कहा गया था कि बच्चो की शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने क्वालिफाइंग अंको में बढ़ोत्तरी की है। सरकार की ओर से अधिवक्ता ने अदालत को बताया था कि शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार स्वयं ऐसे कार्य कर रही है जिससे बच्चो की शिक्षा एवं पढ़ाई बहुत अच्छी हो सके और स्कूलों को योग्य शिक्षक मिले ।
याचिका दायर कर सरकार द्वारा सहायक शिक्षकों की भर्ती में पैसठ एवं साठ प्रतिशत पासिंग अंक (क्वालीफायग ) किए जाने के शासनादेश को चुनौती दी थी । याचिका में कहा गया था कि यह शासनादेश शिक्षामित्रों के हितों के खिलाफ है । क्योकि शिक्षा मित्र 60 एवं 65 प्रतिशत क्वालीफाईग मार्क्स नहीं ला सकेंगे । याचिका का कड़ा विरोध कर राज्य सरकार की ओर से विशेष अधिवक्ता की दलील थी कि शिक्षा को उन्नत और उच्च श्रेणी का बनाने के लिए एवं शिक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सात जनवरी को जारी शासनादेश उचित है ।
सुनवाई के समय यह भी कहा गया कि गत 25 जुलाई 2017 को उच्चतम न्यायालय ने शिक्षामित्रों को दो अवसर दिए जाने के आदेश दिए थे । दोनो तरफ की बहस एसं सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित कर लिया था।
सं त्यागी
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image