Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:54 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


लोकसभा चुनाव के लिए 1946 सैनिकों ने आनलाइन मतदान के लिये कराया पंजिकरण

कुशीनगर 05 अप्रैल(वार्ता)उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में सत्रहवीं लोकसभा के चुनाव में मतदान के लिये 1946 सैनिकों ने आनलाइन मतदान के लिए अपना पंजीकरण कराया है।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि कुशीनगर जिले की सात विधान सभा क्षेत्रों के करीब 2300 जवान देश की सुरक्षा में तैनात हैं। इनमें से 1946 जवानों ने मतदान के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। इसमें सबसे अधिक हाटा विधानसभा क्षेत्र के 709, फाजिलनगर के 312, कुशीनगर के 301, रामकोला के 244, तमकुहीराज के 170, पडरौना के 128 व खड्डा विधान सभा क्षेत्र के रहने वाले 75 सैनिकों ने मतदान के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।
उन्होंने बताया कि इन सैनिकों को ऑनलाइन पोस्टल बैलेट दस मई को जारी होंगे। इस पर देश की सुरक्षा में तैनात सैनिक 19 मई को मतदान करेंगे। 23 मई को सबसे पहले सैनिकों के वोटों की गिनती होगी।
सं भंडारी
वार्ता
image