Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:08 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


महोबा में अभियंत्रण विभाग का अवर अभियंता 70 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

महोबा 05 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के महोबा में भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग के एक अवर अभियंता को 70 हजार रुपये रिश्वत लेते समय रंगे हाथ पकड़ लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने यहां बताया कि पनवाड़ी क्षेत्र के बैंदो गांव में निर्माण कराये गये आंगन बॉडी केंद्र के बिल भुगतान के लिए ठेकेदार नीरज मिश्रा काफी समय से कार्यालय के चक्कर लगा रहा था। अवर अभियंता लाखन सिंह मेजरमेंट के नाम पर ठेकेदार से 70 हजार रुपये की मांग कर रहा था। अवर अभियंता की अवैध मांग से त्रस्त ठेकेदार ने भष्टाचार निवारण संगठन कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद विभाग के इंस्पेक्टर सुरेश यादव के नेतृत्व में झांसी से आई टीम ने एकाएक छापा मार कर अवर अभियंता को ठेकेदार से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी अवर अभियंता को संगठन की टीम झांसी ले गई ।
गौरतलब है कि पिछले दो साल के भीतर जिले में एंटी करप्सन टीम ने इसके पहले छह सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते पकड़ा था।
सं त्यागी
वार्ता
image