Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:05 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अल्पसंख्यकों में भय दिखा सत्ता कब्जाना चाहती है भाजपा : सत्यदेव

इटावा , 11 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने कहा कि झूठ और भ्रम के जरिये अल्पसंख्यकों में भय पैदा करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लोकसभा चुनाव के बाद विदाई तय है।
श्री त्रिपाठी ने गुरूवार को पत्रकारों से कहा कि पहले चरण के मतदान में जिस तरह से वोटिंग का प्रतिशत बढ़ा है, लोग घरों से निकलकर वोट कर रहे हैं यह परिवर्तन का संकेत है। पिछले जिन चुनावों में वोट प्रतिशत बढ़ा है उनमें परिवर्तन हुआ है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री पीवी नरसिंहा राव और डा. मनमोहन सिंह की सरकारों की अर्थनीति सफल हुई हैं जबकि मौजूदा मोदी सरकार झूठ बोलने में लगी है। अब तो यह भी सिद्ध हो गया है कि राफेल में कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है। सरकार पूंजीपतियों की भलाई में लगी है और लखनऊ हवाई अड्डे को अडानी को दे दिया गया है।
कांग्रेसी नेता ने कहा कि भाजपा धर्म के आधार पर वोट लेने की जुगत में है और साम्प्रदायिकता फैला रही है, लेकिन मतदाता इनके झूठ का जवाब देंगे।
सं प्रदीप
वार्ता
image