Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:57 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


एसटीएफ ने बरेली से पकड़ा घुमन्तु गिरोह का 50 हजार का इनामी बदमाश

लखनऊ,12 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शुक्रवार को बरेली से
घुमन्तु गिरोह के 50 हजार रुपये के इनामी वांछित अपराधी पठान छैमार को गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अभिषेक सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र से वांछित चल रहे इनामी अपराधी पठान छैमार उर्फ खान को गिरफ्तार कर लिया। शाहजहांपुर जिले पसगवां इलाके के रहने वाले इस बदमाश की काफी समय से पुलिस को तलाश थी। इसके खिलाफ बरेली और आसपास के जिलों में कई मामले दर्ज हैं ।
उन्होंने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली कि बरेली से वांछित 50,000 का इनामी बदमाश पठान छैमार उर्फ खान भोजीपुरा, रेलवे स्टेशन पर आने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ के निरीक्षक विमल गौतम के नेतृत्व में
लखनऊ की टीम बताये गये स्थान पर पहुंची और मुखबिर के इशारे के बाद शातिर अपराधी पठान छैमार को दबोच लिया। पूछताछ पर उसने बताया कि उसके परिवार और रिश्तेदार सभी घरों में डकैती डालने का काम को पेशे के तौर पर करते है। वर्तमान समय में उसके दो मामा जैन हसन हल्द्वानी जेल तथा जैनु मुजफ्फरनगर जेल में बन्द हैं, तीसरा मामा
तावर अली फरार है जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित है। इसका बहनोई दुग्धा और शाका मुजफ्फरनगर जेल में बन्द हैं। इसके परिवार के अन्य कई लोग जैसे चचेरे, ममेरे,मैसेरे भाई आदि अलग अलग जेलाें में बन्द हैं।
श्री सिंह ने बताया कि गिरोह के लोग दिखाने के लिए भीख मांगते हैं तथा उसी दौरान घरों की रेकी कर लेते है। डकैती डालने के दौरान हत्या और लड़कियों/बच्चियों से बलात्कार आदि घटना को अंजाम देने की प्लानिंग का हिस्सा होता है।
गौरतलब है कि वर्ष 2014 में थाना क्षेत्र गदरपुर, उधमसिंहनगर (उत्तराखण्ड) में पठान ने अपने अन्य साथियों के साथ डकैती डाली थी, जिसकी सूचना एसटीएफ लखनऊ को मिलने पर एसटीएफ ने तत्काल जिला पुलिस के सहयोग से इन अपराधियों काे घटना कर लौटते समय शाहजहांपुर के सदरबाजार में इसको व इसके अन्य साथियों को मय असलहा व लूटे हुए जेवरात के साथ पकड़ लिया था। इसके बाद वर्ष 2015 में पेशी के दौरान पूर्व योजना के अनुसार इन्होंने पुलिस को धोखा देकर भागने का प्रयास किया, जिसमें पुलिस और इन अपराधियों से झड़प के दौरान पठान के भाई मेहरान उर्फ दिवाना की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गयी तथा पठान भागने में सफल रहा। उसने यह भी बताया कि उसके द्वारा वर्ष 2015 में पुलिस कस्टडी से भागने के बाद मेरठ जिले के बहसूमा क्षेत्र मेरठ में दबिश के लिए आयी पुलिस टीम पर हमला किया था, इसी प्रकार मुरादाबाद के भाेजपुर क्षेत्र में एटा एवं बरेली पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुजहमत कर पुलिस बल को गम्भीर चोट पहुंचायीथी, फरारी के दौरान यह बदमाश महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड, कर्नाटक आदि राज्यों में नाम पता बदलकर अस्थाई डेरे बनाकर अपराध करता रहा है जिसके
विषय में गहराई से पूछताछ कर जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार बदमाश को थाना भोजीपुरा में दाखिल किया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
त्यागी
वार्ता
image