Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:14 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वाराणसी मंडल में कुछ रेल गाड़ियों के मार्ग परिवर्तन निरस्त

वाराणसी,15 अप्रैल (वार्ता) पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल अन्तर्गत 16 अप्रैल को औड़िहार-रजवाड़ी खण्ड पर पूर्व में किया गया ‘शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन’ तथा मार्ग परिवर्तन निरस्त कर दिया गया है।
जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार से सोमवार को यहां बताया कि इस संबंधित मार्ग पर सीमित ऊँचाई के सब-वे निर्माण कार्य अपरिहार्य कारणों से स्थगित किये जाने के कारण ऐसा किया गया है।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 75106 इलाहाबाद सिटी-मऊ डेमू, 75105 मऊ-इलाहाबाद सिटी डेमू, 55133 बलिया-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी, 55120 वाराणसी सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी, 55135 आजमगढ़-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी, 55132 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी, 55131 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी तथा 55136 वाराणसी सिटी-छपरा गाड़ी 16 अप्रैल 2019 को अपने निर्धारित मार्ग पर पूर्ण यात्रा करेंगी।
श्री कुमार ने बताया कि लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 15008 लखनऊ जं0-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी तक चलेगी तथा 16 अप्रैल को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से चलाई जायेगी। इसी प्रकार 16 अप्रैल से सीतामढ़ी से प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस लिच्छवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 10161 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी।
बीरेंद्र त्यागी
वार्ता
image