Friday, Apr 26 2024 | Time 13:05 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


एसटीएफ ने कांस्टेबल से लूटी कारबाईन बरामद,बदमाश गिरफ्तार

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने जहरखुरानी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके पास से पुलिसकर्मी से लूटी गई कारबाईन बरामद कर ली।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने यहां यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि जहरखुरानी गिरोह
ने तीन अप्रैल को गाेरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र से पूर्व कैबिनेट मंत्री अम्बिका चौधरी के गनर आरक्षी दुर्गेश यादव को शीतलपेय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर और उसकी कारर्बाइ ने लूट ली थी। उन्होंने बताया सटीम सूचना मिलने पर एसटीएफ ने गोरखपुर कैण्ट इलाके से जहरखुरानी गिरोह के एक सदस्य दिनेश निषाद निवासी बनकपुरा अहरौला आजमगढ़ को गिरफ्तार कर उसके पास से आरक्षी से लूटी गई सरकारी कारर्बाइ,एक मैगजीन, 10 कारतूस ,
160 नशीली गाेली, डिब्बा बन्द जूस,कुछ पेपर गिलास,नकली जेवरात ,एक कार और नगदी आदि बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि पुलिसकर्मी की कार्रवाइन लुटने वाला जहरखुरान अंकित निषाद और दिनेश निषाद रेलवे बस स्टेशन से कार्मल स्कूल राेड पर कार लगाकर खड़े है। शीघ्रता किया जाये ताे पकडे जा सकते है। इस सूचना पर निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह, के नेतत्व में एसटीएफ की गोरखपुर फील्ड इकाई की टीम ने बताये गये स्थान पर घेरा बंदकर आरोपी दिनेश निषाद को गिरफ्तार लिया । उसकी कार से लूटी गई कार्रवाइन और अन्य सामान बरामद किया गया।
श्री सिंह ने बताया कि पूछताछ इस जहर खुरान ने बताया कि उनका एक संगठित गिराेह है जाे जहरखुरानी कर बसों औेर ट्रेनोंं पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता है। गिरोह के सदस्य आजमगढ के अहरौला इलाके शम्भूपुर, डाही, मुखलिसपुर, बसही, बनकपुरा आदि गाॅव में निवास करते हैं। गिराेह का सरदार अंकित का पिता हनुमान प्ररसाद निषाद है और वह अंकित द्वारा आजमगढ, अम्बेडकरनगर, मऊ, जौनपुर, बलिया, सुल्तानपुर,फैजाबाद, बस्ती, संतकबीरनगर, गाेरखपुर आदि जिलों में जहरखुरानी का एक संगठित गिराेह संचालित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि गाड़ी आदि साधन मुहैया कराने का कार्य तीरथ निषाद करता है। उन्होंने बताया कि जहरखुरान गिरोह के सदस्य रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशन काे चिन्हित कर फैल जाते हैं और यात्रियों से मेल-जाेल कर अपनी कार में बैठाकर जूस, शीतलपेय एवं चाय आदि में नशीली गोली डालकर पिला देते हैं और नशा होने पर उसे किसी एकांत स्थान पर कार से उतार कर उनका सामान लूट कर भाग जाते है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
त्यागी
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image