Friday, Apr 26 2024 | Time 20:35 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


प्रतियोगी छात्रों ने आयोग के सामने भीक्षाटन कर किया प्रदर्शन

प्रतियोगी छात्रों ने आयोग के सामने भीक्षाटन कर किया प्रदर्शन

प्रयागराज, 01 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (उप्रलोसआ)में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों ने शनिवार को आयोग के सामने भीक्षाटन कर अपना विरोध दर्ज कराया।

उप्रलोसेआ के सामने प्रतियाेगी छात्रों ने आयोग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ हाथ में कटोरा लेकर भीक्षाटन कर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि ऊंची कुर्सियों पर बैठे आयोग के भ्रष्ट अधिकारी नोटों की खतिर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। छात्र दिन रात एक कर मेहनत कर अपना जीवन संवारना चाहते हैं लेकिन भ्रष्टाचारी उनके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

उन्होने कहा “ आयोग में परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार और सचिव जगदीश जैसे भ्रष्ट अधिकारी रहेंगे तब हमें कटोरा लेकर भीख ही मांगना पड़ेगा। एक जिम्मेदार पद पर आसीन अधिकारी ही रक्षक के बजाए भक्षक बन जायेगा तो कौन उन्हे बचायेगा। अंजू कटियार जेल गयी हैं लेकिन अभी श्री जगदीश कुर्सी पर आसीन है, इन्हे तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाए। उन्होने कहा कि अभी बडी मछलियां पकड़ के बाहर है, उन्हे तलाश कर बाहर निकालना होगा।”

दिनेश प्रदीप

जारी वार्ता

image