Friday, Apr 26 2024 | Time 05:51 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक ने लिया विकास कार्यों का जायजा

वाराणसी, 11 जून (वार्ता) मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने मंगलवार को निर्माणाधीन विद्युत लोको शेड एवं दोहरीकरण समेत स्टेशनों पर यात्रि सुविधाओं की व्यवस्था का जायजा लिया।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने यहां बताया कि श्री पंजियार ने औड़िहार स्थित डेमू शेड,सैदपुर भितरी स्थित निर्माणाधीन विद्युत लोको शेड, दोहरीकरण कार्य एवं औड़िहार एवं सैदपुर भितरी रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्री सुविधाओं एवं उससे जुड़े विकास कार्यों की प्रगति देखी तथा दोहरीकरण के निमित्त विभिन्न निर्माण कार्यो के दौरान रेल यात्रियों की संरक्षा और सुरक्षा की समीक्षा की।
उन्होंने औड़िहार डेमू शेड पर शेड में अनुरक्षित होने वाली डेमू गाड़ियों की सुरक्षा एवं अनुरक्षण के लिए निर्देश दिया। उन्होने डेमू शेड में (वाटर रिसाइकिलिंग प्लांट) एवं (पावर सप्लाई सिस्टम) का भी गहन निरिक्षण किया और डेमू शेड को पूरी क्षमता से क्रियान्वित कर उसका लाभ उठाने का निर्देश दिया।
श्री पंजियार डेमू शेड के कर्मचारी आवासों के निरिक्षण के दौरान शेड और आवासों के मध्य ग्रीन बेल्ट विकसित करने के लिए पेड़-पौधे लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने औड़िहार रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय, वाटर बूथ, शौचालय, प्लेटफार्म, अनारक्षित टिकट काउंटर, कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र, केंद्रीकृत पैनल, अग्निशामक उपकरण, स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, कार पार्किंग तथा विस्तारित पैदल ऊपरी गामी पुल का गहन निरीक्षण किया और संबंधित को सुधार एवं साफ-सफाई के निर्देश दिए।
मंडल रेल प्रबंधक ने सैदपुर में निर्माणाधीन 100 विद्युत इंजन क्षमता के लोको शेड के कार्य स्थल, निर्माण कार्य, कार्य प्लान एवं कार्य प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक विकाश चन्द्रा से विमर्श किया।
उन्होंने सैदपुर भितरी रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया और दोहरीकरण के अनुरूप चल रहे प्लेटफार्मों, स्टालों, केंद्रीकृत पैनल ,स्टेशन भवन, यात्री विश्रामालयों, कलर लाइट सिग्नलिंग, जनरेटर कक्ष, रिले रूम, डाटा लागर कक्ष, स्टेशन मास्टर कक्ष, स्टेशन सीमा एवं नए बुकिंग काउंटरों के कार्यों का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय प्रवीण पाठक, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एंड वैगन ) बी.पी.सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (विद्युत कर्षण) जितेन्द्र यादव आदि अधिकारी मौजूद थे।
बीरेंद्र त्यागी
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image