Friday, Apr 26 2024 | Time 13:49 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


शिखर हत्याकांड में एसपी के आरोप की जांच में देरी क्यों : नूतन

लखनऊ 13 जून (वार्ता) समाजसेवी नूतन ठाकुर ने शिखर श्रीवास्तव हत्याकांड में बाराबंकी के पूर्व पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार द्वारा एसटीएफ के अधिकारियों पर गलत दवाब देने के आरोपों की जाँच में देरी पर एतराज जताया है।
पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि डॉ कुमार द्वारा शिकायत किये दो माह बीत गए हैं, तब डीजीपी ने कहा था कि एडीजी पीयूष आनंद को जाँच सौंप दी गयी है जो एक सप्ताह में जाँच पूरी कर अपनी रिपोर्ट देंगे, जिसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी उन्होंने स्वयं भी डीजीपी को कई पत्र भेजे तथा एडीजी पीयूष आनंद से भी मिलीं, लेकिन इतने गंभीर मामले में आज तक कार्यवाही नहीं हुई है।
नूतन ने कहा कि डॉ सतीश कुमार को आये धमकी भरे फोन पर दूसरी ओर के अधिकारी की आवाज़ साफ़ सुनाई दे रही है जिसकी सीडी डीजीपी को मिल गयी है। इस पूरी बातचीत में एसटीएफ के आईजी स्तर के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा मृदुला आनंद की गिरफ़्तारी पर काफी नाराजगी दिखाई जा रही थी। इसके बाद भी अब तक जाँच में कुछ नहीं किया गया है.
उन्होंने कहा कि ऐसे मामले में पारदर्शिता के साथ खुली जाँच होनी चाहिए थी, लेकिन इस मामले में सभी अधिकारी अजीब चुप्पी साधे हैं। उन्होंने कहा कि यदि त्वरित कार्यवाही नहीं की जाती है तो वे इस मामले को अदालत में ले जाएँगी।
गौरतलब है कि 19 जनवरी 2015 को बहराइच निवासी शिखर श्रीवास्तव उर्फ राजा की लखनऊ से अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद शव को बाराबंकी के बदोसराय थाना क्षेत्र में फेंका गया था। इस मामले में शिखर के पिता ने पूर्व विधायक डॉक्टर विजय कुमार और उनकी पत्नी मृदुला आनंद एवं अन्य लोगों पर हत्या का केस बाराबंकी में दर्ज कराया था।
प्रदीप
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image