Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:58 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश-नाईक शैक्षिक गुणवत्ता दो अंतिम लखनऊ

श्री नाईक ने कहा कि गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिये शिक्षकों के रिक्त पद भरना महत्वपूर्ण है जिसके लिये आवश्यक निर्देश दिये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि नकलविहीन परीक्षा एक चुनौती थी। नकल रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाये गये। शैक्षिक सत्र 2017-18 में 15.60 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी लेकिन नकल रोकने के लिए की गयी सख्ती के कारण शैक्षिक सत्र 2018-19 में 12.79 लाख विद्यार्थी ही परीक्षा में सम्मिलित हुये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी विश्वविद्यालयों के दीक्षान्त समारोह भारतीय परिधान में सम्पन्न हुये। भारत में 100 चयनित विश्वविद्यालयों में प्रदेश का किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय 25वें स्थान पर । उन्होंने कहा कि 32 विश्वविद्यालयों में से और विश्वविद्यालय उत्कृष्टता की श्रृंखला में सम्मिलित हों, के लिये बहुत कुछ करना शेष है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से 2019 तक की स्थितियों में सकारात्मक बदलाव आया है।
राज्यपाल ने इस अवसर पर इंजीनियर मोहम्मद नसीन चेयरमैन आजिया प्रकाशन प्रयागराज, अमित मौर्य चेयरमैन अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी एण्ड मैनेजमेंट वाराणसी, नवनीत गुप्ता चेयरमैन बिटोडले बरेली, रवीन्द्र सिंह चेयरमैन कैरियर शेपर्स प्रयागराज, केतन गोयल एवं सारंग गोयल मैनेजिंग डायरेक्ट चाणक्य प्रतियोगिता अकादमी मुरादाबाद, डाॅ0 सी0पी0 शर्मा चेयरमैन सी0पी0 शर्मा क्लासेज प्रयागराज, अमन बंसल मैनेजिंग डायरेक्टर देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यट देहरादून, डाॅ0 नेहा धवन डायरेक्टर दीवान ग्लोबल स्कूल मेरठ, सचिन गोयल डायरेक्टर जी एस गोयनका पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर, डाॅ0 विनय खण्डेलवाल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर खण्डेलवाल कालेज ऑफ मैनेजमेंट ऑफ टेक्नोलाॅजी बरेली, डाॅ0 अरूण कुमार शुक्ला चेयरमैन लामीलिटियर अकेडमी कानपुर,नीतिन राकेश डायरेक्टर लाॅ प्रेप टयूटोरियल लखनऊ, मनीष यादव डायरेक्टर एलपीएस ग्लोबल स्कूल मेरठ, सुश्री मधु सिरोही शास्त्री मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप मेरठ, संजय सिंह परिहार चेयरमैन मिशन इंस्टीट्यूट प्रयागराज, के पी सिंह चेयरमैन राॅयल कालेज ऑफ टूरिज्म मेरठ, प्रवीण राॅय सामसारा वल्र्ड अकादमी मेरठ, कुंवर शेखर विजेन्द्र चांसलर शोभित विश्वविद्यालय मेरठ-सहारनपुर, डाॅ0 के बी त्रिपाठी चेयरमैन श्रेष्ठ आईएएस बरेली, डाॅ0 एन के आहूजा वाइस चांसलर स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ, रवीन्द्र कुमार अग्रवाल चेयरमैन टेक्नो ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट लखनऊ, मनमीत खुराना मैनेजिंग डायरेक्ट द अल्टीमेट नाॅलेज, श्री शरद बंसल एवं देवेश बंसल टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल बदायूं एवं अमित गोयल चेयरमैन विवेक काॅलेज बिजनौर को सम्मानित किया।
इस अवसर पर राज्यपाल का सम्मान अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया।सम्मान समारोह में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एम एलबी भट्ट, नवभारत टाइम्स के स्थानीय सम्पादक सुधीर मिश्रा एवं बड़ी संख्या में शिक्षाविद् एवं शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
त्यागी
वार्ता
image