Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:43 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


औरैया में कंट्रोल रूम को गलत सूचना देने पर आरक्षी निलंबित

औरैया, 21 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के औरैया में कंट्रोल रूम को गलत सूचना देने पर शहर कोतवाली के एक आरक्षी को निलंबित कर दिया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गुरूवार शाम को औरैया कोतवाली क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस बीच कंट्रोल रूम द्वारा औरैया कोतवाली से चेकिंग स्थान पूछने पर मौजूद आरक्षी अतुल कुमार द्वारा इंडियन ऑयल तिराहा बताया गया। चेंकिग के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों को वहां पर कोई नही मिला। कंट्रोल रूम द्वारा कोतवाली में एक बार फिर से पूछताछ करने पर मौजूद आरक्षी अतुल कुमार ने संतोषजनक उत्तर नही दिया।
पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने गलत सूचना देने तथा अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सदर को सौपी गयी है।
सं भंडारी
वार्ता
image