Friday, Apr 26 2024 | Time 23:57 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


गौ सरंक्षण केन्द्रों के निर्माण में लायें तेजी : वर्मा

गौ सरंक्षण केन्द्रों के निर्माण में लायें तेजी : वर्मा

लखनऊ, 25 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने गौ सरंक्षण केन्द्रों के निर्माण में और तेजी लाने के निर्देश दिये है।

श्री वर्मा ने मंगलवार को यहां कहा कि राज्य निर्माण सहकारी संघ प्रदेश में 50 गौ संरक्षण केन्द्रों का निर्माण कार्य कर रहा है। इसके अलावा बुन्देलखण्ड में आठ गौशालाओं के उच्चीकरण का काम भी इस संस्था द्वारा किया जा रहा है।

गायों का संरक्षण सरकार की महत्वपूर्ण नीति है। इसलिए जहां भी गौ संरक्षण केन्द्र बनाये जा रहे है वे निर्धारित समय पर पूर्ण हो जाये और सम्बन्धित विभाग को हस्तान्तरित हो जाये।

सहकारिता मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को गौ संरक्षण केन्द्रों/गौशालाओं के निर्माण की गुणवत्ता एवं निर्धारित मानक का विशेष ध्यान रखने के निर्देश देते हुये कहा कि यदि निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनूरूप नहीं होने की शिकायते प्राप्त हुई तो जाँच कराकर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

राज्य निर्माण सहकारी संघ के प्रबन्ध निदेशक धीरेन्द्र सिंह ने सहकारिता मंत्री को बताया कि 50 गौ संरक्षण केन्द्रों मेें से 16 जिलों में (प्रतापगढ़, सिद्र्धाथनगर, लखीमपुर, आगरा, कासगंज, बस्ती, संतकबीर नगर, गोण्डा, महाराजगंज, कुशीनगर, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, शामली, गोरखपुर एवं सीतापुर ) का निर्माण पूरा करा दिया गया है जबकि शेष 33 जिलो में ( अलीगढ़, अयोध्या, देवरिया, कन्नौज, पीलीभीत, अमेठी, श्रावस्ती, लखनऊ, उन्नाव, बागपत, मिर्जापुर, भदोही, फिरोजाबाद, हापुड़, शाहजहांपुर, कानपुर-नगर एवं कानपुर-देहात, आजमगढ़, मैनपुरी, कौशाम्बी, बलरामपुर, बहराईच, वाराणसी, हाथरस, बदायूं, फर्रूखाबाद, रायबरेली, औरैया, फतेहपुर, मऊ, बलिया, जौनपुर एवं गाजीपुर) में निर्माण कार्य प्रगति पर है।

प्रदीप

वार्ता

image