Friday, Apr 26 2024 | Time 07:55 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र में शर्तों का उल्लंघन करने वालों के होंगे खनन पट्टे निरस्त:जैकब

लखनऊ,27 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने खनन शर्तों का उल्लंघन करने वालों के पट्टे निरस्त करने के निर्देश दिए हैं ।
राज्य के भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के निदेशक डाॅ0 रोशन जैकब ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बरेली के ग्राम मोहम्मदपुर एवं टियूला में स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्र में निदेशालय स्तर पर गठित टीम की जांच के दौरान पट्टेधारक द्वारा नदी की जलधारा से लिफ्टर मशीन एवं पोकलेन मशीनों से किये जा रहे अवैध खनन एवं परिवहन के कारण खनन पट्टा निरस्त करने के निर्देश दिये गये हैं।
उन्होंने बताया कि गठित जांच दल ने बरेली के स्वीकृत खनन क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सीमा स्तम्भ लगे हुए नहीं पाये गये तथा किच्छा नदी की जलधारा में नाव पर लोड की गयी एक लिफ्टर मशीन से बालू का खनन होता हुआ पाया गया एवं जलधारा के किनारे 03 सेडिमेन्टेशन टैंक पाये गये, जिसमें जलधारा के मध्य गहराई से पाईप की सहायता से बालू को खींच कर टैंक में भरा जा रहा था।
श्री जैकब ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मौके पर दो पोकलेन मशीनें भी नदी तल के निकट पायी गयीं। जांच दल द्वारा की गयी पैमाईश में लगभग 7500 घनमीटर बालू का खनन पाया गया तथा एम0एम0-11 पोर्टल पर पट्टाधारक द्वारा 6616 घनमीटर बालू निकासी की मात्रा पायी गयी, जिसमें पट्टाधारक द्वारा 884 घन मीटर बालू का खनन/परिवहन अवैध रूप से किया गया है।
उन्होंने बरेली के जिलाधिकारी वी के सिंह से अपेक्षा की है कि पट्टाधारक द्वारा नदी की जलधारा से लिफ्टर मशीन एवं पोकलेन मशीनों द्वारा किये गये अवैध खनन एवं परिवहन तथा पर्यावरण अनापत्ति में दी गयी शर्तों के उल्लंघन के कारण इन पट्टा क्षेत्रों का ओटीपी रोकते हुए तत्काल निरस्तीकरण की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
त्यागी
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image