Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:01 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की प्रगति पर भड़की झांसी मंडलायुक्त

झांसी 29 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के झांसी में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक किफायती आवास योजना(एएचपी) के तहत निम्न आय वर्ग के वाले आवासों के शनिवार को औचक निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव ने कार्य की प्रगति पर कड़ी नाराजगी जतायी साथ ही नियत समय में काम पूरा नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दे डाली।
योजना के तहत इन आवासों का निर्माण नोडल एजेंसी झांसी विकास प्राधिकरण (जेडीए) के द्वारा किया जा रहा है। जेडीए 2़ 4700 हेक्टेयर भूमि पर 756 आवासों का निर्माण कर रहा है। मण्डलायुक्त ने कार्य प्रगति पर गहरा असंतोष व्यक्त किया।उन्होने कहा कि भूमि पूजन हुए लगभग चार माह बीत गये और मार्च में पैसा प्राप्त हो जाने के बाद भी अभी तक मात्र गड्ढे ही खोदे गये ? उन्होने कार्य में तेजी लाये जाने के लिए लेबर बढ़ाते हुए 300/400 करने का सुझाव दिया। जबकि अभी मात्र 35 लेबर काम कर रही है, ऐसे कब तक कार्य पूर्ण होगा ?
मण्डलायुक्त ने कहा कि एक सप्ताह का समय है, जितना कार्य कर सकते है, करें। यदि मुख्यमंत्री द्वारा भ्रमण किया गया तो सख्त कार्यवाही हो सकती है। उन्होने कहा कि खुदाई कार्य मशीनों द्वारा किया जाए और एक साथ 16 ब्लाकों का कार्य प्रारम्भ किया जाए। उन्होने कार्य स्थल पर लाइट आदि लगाकर उसे सुन्दर बनाये जाने के निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने करारी एवं अम्बावाय में निजी विकासकर्ता मै0 राधास्वामी इन्फ्रा डेवलपर्स प्रा0लि0 द्वारा 7.8530 हेक्टेयर भूमि पर 1180 आवासो का निर्माण कार्य देखा। लगभग दो माह पूर्व प्रारम्भ हुए कार्य से संतुष्ट होकर कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जेडीए द्वारा आवासो के निर्माण से यहां की स्थिति बेहतर है।
उन्होने निजी विकासकर्ता श्री चन्द्रशेखर अग्रवाल को आवासो के निर्माण में गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिए। चन्द्रशेखर अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार का अंश प्राप्त हो गया है, अभी तक राज्य सरकार से निर्माण हेतु धनराशिप्राप्त नही हुई है। उन्होने मौके पर आवासो के आउटलेट की जानकारी दी।
इस मौके पर उपाध्यक्ष जेडीए श्री सर्वेश कुमार दीक्षित, सचिव जेडीए त्रिभुवन विश्वकर्मा, अधिशाषी अभियंता आर.पीत्र. द्विवेदी, एटीपी जितेन्द्र सिंह, अवर अभियंता धनश्याम दास तिवारी सहित अन्य अवर अभियंता व कर्मचारी उपस्थित रहे।
सोनिया
वार्ता
image