Friday, Apr 26 2024 | Time 15:35 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


झांसी में पांच दिन तक चलेगा संघ का अखिल भारतीय योजक वर्ग

झांसी 30 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में सोमवार से शुरू होने जा रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) का अखिल भारतीय योजक वर्ग (शिविर) में हिस्सा लेने सरसंघ संचालक मोहन भागवत के साथ साथ अन्य पदाधिकारी भी पहुंच गये हैं और प्रशासन की ओर से बैठक को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।
आरएसएस का अखिल भारतीय योजक वर्ग जिला मुख्यालय से 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अम्बाबॉय के एसआर कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है। विभाग प्रचारक अजय ने रविवार को बताया कि इस योजक शिविर में देश के सभी प्रान्तों के 250 योजक सम्मिलित हो रहे हैं,जो पांच दिनों तक संगठन की कार्यविधि और विस्तार संबंधी प्रशिक्षिण शिविर में हिस्सा लेंगे। इसमें सम्मिलित होने के सरसंघ चालक और सह सरसंघ चालक सुरेश सोनी भी झांसी पहुंच गए हैं। इनके अलावा विभिन्न प्रान्तों के कुल 12 स्वयं सेवक योजक झांसी आ चुके थे। बताया गया कि आगामी दो दिनों तक योजकों का आना रहेगा। कुल 250 योजक समेत अखिल भारतीय पदाधिकारियों की संख्या इस शिविर में 350 हो सकती है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिलाध्यक्ष प्रदीप सरावगी ने बताया कि यह विशुद्ध रूप से संघ का कार्यक्रम है। मई और जून में देश भर में संघ के प्रशिक्षण शिविर (वर्ग) लगते हैं । संघ के तहत पूरे देश में 40 -42 प्रांतो की रचना है और हर प्रांत में एक या दो लगते शिविर लगते हैं । संघ की पूरी टीम इन प्रशिक्षण शिविरों में लगती है। प्रशिक्षण शिविर के अगले दिन होने वाली बैठक में महानगर ,नगर और जिला स्तर तक के प्रचारकों का स्थानांतरण होता है। यह काम मई या जून में पूरा हो जाता है।
इसके बाद जुलाई में अखिल भारतीय योजक वर्ग या बैठक होती है जो इस बार झांसी में हो रही है। इसमें प्रांत के अधिकारी स्तर से ऊपर के लोग ही शामिल होते हैं। सभी 42 प्रांतों के प्रांत प्रचारक, प्रांत कार्यवाह,क्षेत्रीय पदाधिकारी और राष्ट्रीय पदाधिकारी ही शामिल होते हैं। अगले पांच दिनों तक पूरे साल के लिए संघ की योजना इस बैठक में तैयार की जायेगी।
मीडिया को संघ के इस पूरे कार्यक्रम से दूर रखा गया है।
सोनिया
वार्ता
More News
योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

25 Apr 2024 | 10:58 PM

इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

see more..
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
image