Friday, Apr 26 2024 | Time 12:00 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश-योगी संचारी रोग तीन अंतिम लखनऊ

श्री योगी ने कहा कि दिमागी रोग उपचार केन्द्रों की गतिविधियों की प्रतिदिन निगरानी के लिए 104 केन्द्रों पर टैबलेट कम्प्यूटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन टैबलेट कम्प्यूटरों में एक विशेष साॅफ्टवेयर विकसित कर लोड किया गया है, जिसके माध्यम से उपचार केन्द्र पर प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या, दवा की उपलब्धता, उपकरणों की क्रियाशीलता तथा मरीज की अद्यतन स्थिति की नवीनतम जानकारी प्राप्त होगी। यह टैबलेट कम्प्यूटर्स आज चिकित्सकों को वितरित किए गए हैं।
इस मौके मुख्यमंत्री ने जन जागरूकता अभियान के प्रचार वाहनों को भी आज झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि 38 जिले एक्यूट इंसेफेलाइटिस (एईएस) व जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि कुपोषण भी इस बीमारी का एक कारण है। इसलिए गर्भवती महिलाओं व नवजात बच्चों को पुष्टाहार एवं जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है। सभी जिला चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। चिकित्सालयों में बीआरडी मेडिकल काॅलेज, गोरखपुर में वेंटीलेटर्स तथा वाॅर्मर्स की सुविधा बढ़ाई गई है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के प्रयासों से ही प्रदेश स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा सका है।
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह, परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती स्वाती सिंह, मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशान्त त्रिवेदी, यूनीसेफ की प्रदेश प्रमुख सुश्री रूथ एल लियानो सहित चिकित्सा विभाग अधिकारी के मौजूद थे।
त्यागी
वार्ता
More News
योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

25 Apr 2024 | 10:58 PM

इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

see more..
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
image