Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:40 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बरेली में चाइनीज मांझे से बच्ची समेत तीन घायल

बरेली, 01 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बरेली में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बच्ची समेत तीन लोगों गंभीर रुप से घायल हो गये ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सुभाषनगर क्षेत्र के गणेशनगर कॉलोनी नेकपुर निवासी कलेक्ट्रेट कर्मी सुनील कुमार माहेश्वरी सोमवार को पत्नी बबिता माहेशवरी के साथ मोटरसाइकिल पर मंदिर जा रहा था। मढ़ीनाथपुर पुल पर वह अचानक चाईनीज मांझे की चपेट में आ गया और दोनों सड़क पर गिर गये,मांझे की रगड़ और सड़क पर गिरने से दोनों घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा मढ़ीनाथ ओवरब्रिज पर मढ़ीनाथ निवासी छोटी की पांच साल की बेटी अपने भाई के साथ स्कूल जा रही थी । मढ़ीनाथ पुल पर चायनीज़ मांझे से बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया । बच्ची की गर्दन में 10 टाके आये है ।
गौरतलब है कि चाइनीज मांझे पर पाबंदी के बावजूद बरेली समेत राज्य के विभिन्न शहरों में इसकी धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। घटना के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस बल के साथ चाइनीज मांझे की तलाश में पतंग की दुकानों पर छापा मारा।
सं त्यागी
वार्ता
image