Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:44 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


यूपी में लोक अदालतों ने निपटाये हजारों मामले

लखनऊ 13 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन कर बड़ी तादाद में मामलों का निस्तारण किया गया।
प्रतापगढ के सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के तीन हजार 568 मामलों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत में क्रिमिनल उप समीय 1180 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें एक लाख 67 हजार 230 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
औरैया में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में लगी लोक अदालत में राजस्व विभाग एवं न्यायालयों के कुल 1864 मुकदमें सुलह समझौते से तय किये गये। प्राधिकरण के नोड़ल अधिकारी प्रधान न्यायाधीष परिवार न्यायालय राजबहादुर सिंह मौर्य एवं सचिव अर्चना तिवारी ने बताया कि लोक अदालत में मोटर दुर्घटना क्लेम के कुल 67 वाद तय हुए तथा 32 लाख 75 हजार रूपया प्रतिकर एवार्ड हुआ। विद्युत विभाग के अधिवक्ता भूपेष मिश्रा व अधिकारियों ने विद्युत विभाग के 247 मुकदमें निस्तारित करवा कर 04 लाख 17 हजार रूपया का सेटिलमेंट (निस्तारित) किया गया।
जौनपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला न्यायाधीश ओ पी त्रिपाठी की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमे आपसी सुलह-समझौते के आधार पर 3545 वाद निस्तारित किये गए।
प्राधिकरण की सचिव सुश्री एकता कुशवाहा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न अदालतों के माध्यम से 3545 वादों का निस्तारण किया गया । उन्होंने कहा कि दीवानी के 41 वाद , राजस्व 272 वाद , लघु अपराधिक के 02 हज़ार 335 वाद, वैवाहिक भरण पोषण के 34 , उत्तराधिकार के 03 वाद, नगर पालिका के 18 वाद , दूर संचार के 47 वाद , कलेक्ट्रेट के फौजदारी के 572 वाद , मोटर दुर्घटना के 4 वाद , वाट माप के 15 वाद, स्टाम्प कमी के 2 वाद, विद्युत के 2 व बैंक वसूली के 3 वाद निस्तारित किये गए ।
टीम प्रदीप
वार्ता
image