Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:47 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


जौनपुर में स्कूल में गिरा पेड़, एक छात्रा की मृत्यु

जौनपुर,18 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के नेवढ़िया इंटर कालेज में गुरुवार को पीपल का पेड़ धराशायी होने से एक अध्यापक और सात छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां एक छात्रा स्वेता पटेल की मृत्यु हो गई वहीं अन्य की हालत गम्भीर बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि कालेज में कक्षा छह व सात के छात्र-छात्राएं परिसर में खुले आसमान के नीचे पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पीपल का बड़ा पेड़ धराशायी हो गया। उसके नीचे दब जाने से एक अध्यापक, चार छात्राएं व तीन छात्र घायल हो गए। आनन-फानन पेड की डाल को हटाकर दबे लोगों को निकाला गया। घायलों में सभी को सीएचसी अस्‍पताल ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्रशासनिक अधिकारी भी अस्‍पताल परिसर पहुंचे और घायलों के इलाज की जानकारी दी । एक छात्रा स्वेता पटेल की जिला अस्पताल में मृत्यु हो गयी जबकि अन्य का इलाज चल रहा है ।
सं प्रदीप
वार्ता
image