Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:59 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बिल्डर को शराब माफिया बताकर गिरफ्तार करने के मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित

गाजियाबाद, 01 अगस्त(वार्ता) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गाजियाबाद में भवन निर्माता पर शराब तस्करी का आरोप लगाकर जेल भेजने के मामले में दो पुलिस उपनिरीक्षक और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।
मेरठ जोन के पुलिस महानिरीक्षक आलोक कुमार ने गुरुवार को बताया कि बीते दिनों मुरादनगर क्षेत्र के एक भवन निर्माता को पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। भवन निर्माता के परिजनों ने गिरफ्तारी के खिलाफ शिकायत की थी कि स्थानीय थाना पुलिस ढाई लाख रुपए की रिश्वत मांग रही थी जिसे नहीं देने पर पुलिस ने फर्जी तरीके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
श्री कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में वास्तविकता सामने आई। भवन निर्माता को शराब माफिया बनाकर जेल भेजने वाले दो दरोगा और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर प्रारंभिक जांच गाजियाबाद पुलिस के एक अधिकारी ने की थी जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आज तीनों को निलंबित कर दिया गया। निलंबित उप निरीक्षक मुरादनगर थाने में तैनात विपिन और दीपक तथा सिपाही सिंह राज हैं।
मिश्रा.श्रवण
वार्ता
image