Friday, Apr 26 2024 | Time 05:55 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कुशीनगर में अवैध शराब के मामले में पूर्व थानाध्यक्ष निलंबित

कुशीनगर 2 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के कसया के तत्कालीन थानाध्यक्ष को अवैध शराब बरामद होने के मामले में निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि कसया के थानाध्यक्ष रहे सुनील कुमार राय की निजी गाड़ी से अवैध शराब बरामद होने पर उन्हे लाइन हाजिर कर दिया गया था। जांच में अपराध का पुष्टि होने पर उन्हे गुरूवार देर रात निलंबित कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कसया बस स्टेशन परिसर से खड़े ट्रक से बरामद शराब उस समय थानाध्यक्ष रहे इंसपेक्टर सुनील कुमार राय की निजी गाड़ी से सीओ तमकुहीराज ने बरामद की थी। इसके साथ ही एक संदिग्ध मनीष को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था लेकिन बिना सीओ के पूछताछ किए ही इंसपेक्टर ने संदिग्ध मनीष को सुपुर्दगी में छोड़ दिया था।
उन्होने बताया कि सोशल मीडिया पर थानाध्यक्ष की निजी गाड़ी में अवैध शराब बरामद होने का फोटो व वीडियो वायरल होने के बाद मामला आला अफसरों तक पहुंच गया। 23 जुलाई की रात आईजी जेएन सिंह ने कसया थाने पहुंचकर एएसपी को जांच सौंपी थी। अगले दिन एएसपी गौरव वंशवाल ने आईजी को जांच रिपोर्ट सौंपी, जिसमें निजी गाड़ी में शराब बरामद होने और पकड़े गए संदिग्ध को छोड़ने के आरोपी एसओ ठहराए गए थे। इसके बाद ही एसपी ने इंसपेक्टर सुनील राय को लाइनहाजिर कर दिया था।
तमकुहीराज सीओ राणा महेन्द्र प्रताप सिंह की तहरीर पर कसया थाने में इंसपेक्टर सुनील कुमार राय के खिलाफ माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप तथा आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
इस संबंध में पुलिस कपतान डा राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि कसया के थानाध्यक्ष रहे इंसपेक्टर सुनील कुमार राय को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट में निजी गाड़ी में शराब बरामद होने और पकड़े गए संदिग्ध मनीष को छोड़ने के मामले में सीओ तमकुहीराज ने कसया थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है। इसकी विवेचना पडरौना सीओ नितेश प्रताप सिंह को सौंपी गई है।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image