Friday, Apr 26 2024 | Time 10:33 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र पुलिस मुठभेड़ में आठ इनामी समेत दस बदमाश गिरफ्तार

उप्र पुलिस मुठभेड़ में आठ इनामी समेत दस बदमाश गिरफ्तार

लखनऊ, 02 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस ने विभिन्न जिलो में हुई मुठभेड़ के दौरान आठ इनामी समेत दस बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया ।

राज्य के पुलिस महनिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) प्रवीन कुमार ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेरठ पुलिस ने सरूरपुर क्षेत्र में आज जसड सुल्तानपुर गांव के पास मोटरसाइकिल सवार दो इनामी बदमाशों को घेर दिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें 25 हजार रुपये का इनामी अकरम और उसका साथी भोला घायल हो गये, जिन्हे गिरफ्तार किया गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो तमंचे, कुछ कारतूस और एक मोटर साइकिल बरामद की दोनों

बदमाशों के खिलाफ भिन्न थानों में चोरी, हत्या का प्रयास, गौवध अधिनियम आदि के 16 मामले पंजीकृत हैं, इनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार का पुरस्कार घोषित था।

श्री कुमार ने बताया कि बुलन्दशहर पुलिस ने गुरुवार रात सिकन्दराबाद क्षेत्र से पुलिस ने खुर्जा रोड़ बिलसूरी कट पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध मोटर साइकिल सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया ,तो बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें शातिर अपराधी राजकुमार घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। घायल को अस्पताल भेज दिया गया। गिरफ्तार बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए गये । इस बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, हत्या का प्रयास, गैंगेस्टर एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 06 अभियोग पंजीकृत हैं । इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित था।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा गाजियाबाद जिले की मोदीनगर पुलिस ने डिडौली फिरौजपुर चौराहे पर कल देर रात चेकिंग के दौरान संदिग्ध मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में 25 हजार का इनामी अपराधी राशिद घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया जबकि उसका साथी फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। घायल बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गये हैं। उसके अस्पताल में भती भर्ती करा दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 02 खोखा कारतूस बरामद हुए।

त्यागी

जारी वार्ता

More News
योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

25 Apr 2024 | 10:58 PM

इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

see more..
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
image