Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:59 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र में पर्यटन की 66 योजनाओं के लिए 398.49 करोड़ स्वीकृत

लखनऊ, 20 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश में पर्यटन विकास की 66 योजनाओं के लिए इस वित्तीय वर्ष 2018-19 में 398.49 करोड़ रुपये धनराशि स्वीकृत की गई हैं।
प्रमुख सचिव पर्यटन जितेन्द्र कुमार ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन योजनाओं में विकास के लिए धनराशि स्वीकृत हुई है, उन प्रमुख योजनाओं में हरिद्वार के होटल अलकनंदा परिसर के समीप नवीन पर्यटक आवास गृह के लिए पांच करोड़ रुपये, अयोध्या में क्वीन हो मेमोरियल के निर्माण के लिए 2.19 करोड़ , हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर के समेकित पर्यटन विकास के जिए आठ करोड़ रुपये अवमुक्त किये हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा वाराणसी में गुरू रविदासजी की जन्मस्थली सीर गोवर्द्धन के विकास के लिए 2.00 करोड़ रुपये तथा वाराणसी में ही मारकण्डेय धाम में गंगा एवं गोमती के संगम पर संगम घाट के निर्माण तथा घाट विस्तारीकरण के लिए 15.19 करोड़ रुपये धनराशि स्वीकृत हुई है।
त्यागी
वार्ता
image