Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:58 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


राजनीति मंत्री फेरबदल दो लखनऊ

प्रवक्ता ने बताया कि वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी संसदीय कार्य सुरेश खन्ना को सौंपी गयी है हालांकि नगर विकास मंत्रालय से उन्हे मुक्त कर दिया गया है। इससे पहले वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने उम्र का हवाला देते हुये इस्तीफा दे दिया था। नगर विकास का कामकाज अब श्री आशुतोष टंडल गोपालजी देखेंगे। वह इससे पहले चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी जय प्रताप सिंह को दी गयी है। वह अब तक आबकारी मंत्री थे वहीं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को खादी ग्रामोद्योग,निर्यात प्रोत्साहन,लघु सूक्ष्म मध्यम उद्योग मंत्रालय विभाग सौंपा गया है।
पूर्व टेस्ट खिलाड़ी चेतन चौहान के स्थान पर श्री उपेन्द्र तिवारी को खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गयी है जबकि श्री चौहान को होमगार्ड एवं राजनीतिक पेंशन विभाग सौंपा गया है।
नवनियुक्त मंत्रियों में कानपुर की नीलिमा कटियार को उच्च शिक्षा राज्य मंत्री और श्रीमती कमलरानी वरूण को प्राविधिक शिक्षा मंत्री बनाया गया है। अन्य मंत्रियों में श्री सूर्य प्रताप शाही पहले की तरह कृषि मंत्रालय का कामकाज देखते रहेंगे। इसी तरह श्री सतीश महाना औद्योगिक विकास, श्री स्वामी प्रसाद मौर्य श्रम एवं रोजगार, श्री दारा सिंह चौहान वन, श्री रमापति शास्त्री समाज कल्याण मंत्रालय का जिम्मा उठायेंगे। श्री बृजेश पाठक को कानून मंत्रालय के साथ ग्रामीण अभियंत्रण विभाग दिया गया है।
प्रदीप
जारी वार्ता
image