Friday, Apr 26 2024 | Time 23:08 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


स्वच्छ भारत मिशन के तहत गोण्डा जिले के 1815 गांव हुए ओडीएफ

गोण्डा ,26 अगस्त (वार्ता) स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत शौचालय निर्माण में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में अब तक 1815 गांवों को खुले में शौंच (ओडीएफ) घोषित कर दिया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी आशाीष कुमार ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता मिशन के तहत जिले के समस्त ग्रामों का बेस लाईन सर्वे 2012 के अनुरूप खुले में शौच मुक्त बनाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। शौचालयों के निर्माण से सामाजिक मूल्यों में हुई बढ़ोत्तरी और घरों के सदस्यों को सम्मानित रूप से रहने के लिए प्रतीकात्मक रूप से प्रदेश में बने व्यक्तिगत शौचालयों को ‘‘इज्जत घर’’ का नाम दिया गया है। जिले में तीन लाख तिरपन हजार शौचालयो बन चुके है।
श्री कुमार ने बताया कि प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2017-18 में 44,10,903 व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण किया गया। वर्ष 2018-19 में कुल 97,40,466 अवशेष लाभार्थियों के लिए शत्-प्रतिशत व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराया गया। वित्तीय वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 में शौचालय निर्माण की राष्ट्रीय स्तर पर तुलनात्मक प्रगति में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर रहा है। लेफ्ट आउट बेनिफिशियरी (एलओबी) के तहत 36,41,016 छूटे हुए पात्र परिवारों के सापेक्ष माह जुलाई तक कुल 23,64,377 परिवारों के लिए व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराया गया।
उन्होंने बताया कि नमामि गंगे परियोजना के तहत उत्तर प्रदेश के गंगा किनारे स्थित 25 जिलों के 1627 ग्रामों में शत-प्रतिशत शौचालयों का निर्माण कराते हुए खुले में शौचमुक्त घोषित कर दिया गया है। गंगा की धारा को फिर से निर्मल करने और उनकी पवित्रता को बनाये रखने के लिए इन ग्रामों के निवासियों के लिए शौचालयों का निर्माण कराकर और उनके उपयोग साफ-सफाई सम्बंधी व्यवहार में परिवर्तन लाकर गंगा को और मलिन होने से बचाने में बड़ी सफलता मिली है।
श्री कुमार ने बताया कि भारत सरकार की अपेक्षानुसार दो अक्टूबर, 2014 से निर्मित समस्त शौचालयों का यूनीकोडिंग सहित कुल 1,71,45,865 व्यक्तिगत शौचालयों का फोटोग्राफ भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। योजना के तहत पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा लिये गये निर्णयों के क्रम में पब्लिक फाइनेनशियल मैनेजमेंट सिस्टम (पी.एफ.एम.एस.) का क्रियान्वयन प्रक्रियाधीन है तथा अब तक 57.566 ग्राम पंचायतों के पी.एम.एस.एस. पर पंजीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। स्वच्छता एवं साफ-सफाई के प्रति ग्रामीण समुदाय को विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास निरन्तर जारी है।
सं त्यागी
वार्ता
image