Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:24 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कुपोषण के खिलाफ वाराणसी की छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली

वाराणसी, 11 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के वाराणसी की छात्राओं ने बुधवार को साइकिल रैली निकालकर में कुपोषण से लड़ने तथा पौष्टिक भोजन अपनाने के लिए लोगों को जागरूक किया।
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीलू मिश्रा ने अर्दली बाजार कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज से छात्राओं साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पौष्टिक भोजन के प्रति व्यापक जागरूकता लाने के लिए आयोजित इस रैली में बड़ी संख्या छात्राएं शामिल हुईं। रैली भुवनेश्वर नगर, कचहरी होते हुए विकास वहन भवन पहुंची, जहां छात्राओं ने स्वस्थ्य रहने की शपथ ली।
श्रीमती मिश्रा ने प्रतिभागी छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देने के साथ ही नियमित रुप से आयरन की गोलियां एवं पौष्टिक भोजन लेने के साथ-साथ व्यायाम एवं स्वच्छता के प्रति खुद जागरूक रहने और समाज में जागरूकता फैलाते रहने की अपील की।
श्रीमती मिश्रा एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मनोज गौतम ने प्रतिभागी छात्राओं को पोषण की शपथ दिलायी।
बीरेंद्र त्यागी
वार्ता
image