Friday, Apr 26 2024 | Time 20:35 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


झांसी पुलिस के हत्थे चढ़ा पचास हजार का ईनामी बदमाश

झांसी 13 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस और एसटीएफ कानपुर ईकाई की टीम ने मिलकर पचास हजार के ईनामी शातिर बदमाश को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया, इसके खिलाफ संगीन अपराध के दर्जनों मामले दर्ज हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ़ ओ पी सिंह ने यहां पुलिस लाइन में पत्रकारों को शुक्रवार को बताया कि झांसी पुलिस और एसटीएफ की कानपुर ईकाई ने मिलकर पचास हजार के ईनामी बदमाश चरण सिंह को गिरफ्तार किया। चरण सिंह टहररौली थाने के बघेरा का रहने वाला है । इसके पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस ,मोबाइल और नकदी बरामद हुई।
एसएसपी ने बताया कि उसके खिलाफ तीन दर्जन से अधिक लूट और हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज है। काफी समय से पुलिस इसकी तलाश में लगी थी लेकिन गिरफ्तार करने में सफलता हाथ नहीं लग रही थी इसी कारण इस पर 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। जनपद के दस कुख्यात बदमाशों में से एक को गिरफ्तार करने में सफल रही टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी सुभाष सिंह बघेल ने 50 हजार का ईनाम पुरूस्कार राशि के रूप में दिये जाने की घोषणा की है।
सोनिया
वार्ता
image