Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:50 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश -बाढ दो लखनऊ

प्रयागराज में शहर से लेकर गांव तक पानी में डूबे हुए हैं ।आपदा प्रबन्धन की टीमें पिछले छह दिन से मोर्चा सभाले है। बाढ से निपटने के लिए सेना की मदद मांगी गई है । 12वीं तक से सभी स्कूल अगले चार दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं ।
कानपुर के घाटमपुर तहसील के कई गांवों में बाढ का पानी प्रवेश कर गया है । जिला प्रशासन ने बाढ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है । गांव वालों का दावा है कि करीब 48 साल बाद यमुना का ऐसा रौद्र रूप देखने को मिला
है ।
वाराणसी में आज गंगा का जलस्तर 35 सेंटीमीटर बढ गया । करीब 60 गांव इसकी चपेट में आ गए हैं और सैंकडों एकड में लगी फसल बर्बाद हो गई है । राहत के लिए 160 नावों को लगया गया है । वाराणसी में प्रभावितों के बीच राहत सामग्री बांटते समय जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह दीवार समेत गिर गए ।
बलिया में दुबे छपरा बांध टूटने से हाईवे 31 पर भी पानी भर गया है जिससे भरी दवाहनों का चलना रोक दिया गया है ।
विनोद
जारी वार्ता
image