Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:12 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


प्रशासन ने रोकी कांग्रेस की न्याय यात्रा

लखनऊ 30 सितम्बर(वार्ता) चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली युवती को न्याय दिलाने के लिये कांग्रेस की शाहजहांपुर से लखनऊ तक की न्याय यात्रा आज शाहजहांपुर जिला प्रशासन ने रोक दी और विधायक अनुराधा मिश्र समेत कुछ नेताओं को हिरासत में ले लिया ।
ऐहतियात के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को रविवार की रात ही नजरबंद कर लिया गया था । जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि न्याय यात्रा को अनुमति देने से कानून व्यवस्था के बिगड़ने का अंदेशा था । अभी त्योहार का मौसम है इसलिये प्रशासन कोई भी जोखिम नहीं ले सकता । शाहजांपुर में कल ही धारा 144 लगा दी गई थी ।
न्याय यात्रा को अनुमति नहीं मिलने को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकतंत्र की हत्या बताया और टवीट कर कहा कि योगी सरकार अपराधियों को बचा रही है । ऐसा क्या है जो सरकार कांग्रेस की न्याय यात्रा से डर रही है ।
विनोद
वार्ता
वार्ता
image