Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:22 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


प्रेरणा ऐप के खिलाफ शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

देवरिया,10 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के देवरिया में प्राथमिक शिक्षकों ने गुरूवार को अपने बारह सूत्रीय मांगों के समर्थन और प्रेरणा ऐप के विरोध में मशाल जुलूस निकाला।
उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आज जिले भर के सरकारी शिक्षकों ने 12 सूत्रीय मांगों के समर्थन और प्रेरणा ऐप के विरोध में मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान शिक्षक “ शिक्षकों का अपमान बंद करो, पुरानी पेंशन बहाली और शिक्षा व्यवस्था को निजी उद्योगपतियों के हाथों में न देने’ के नारे लगाते रहे। बाद में कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश पटेल को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
शिक्षकों का आरोप था कि शिक्षकों को बदनाम करने का कुचक्र शासन व प्रशासन में बैठे हुक्मरानों द्वारा किया जा रहा है। उनका कहना था कि शिक्षकों की न्यायोचित मांगों के भटकाकर सरकार अपनी कमियों को छिपा कर शिक्षकों को गुमराह करते हुए शिक्षा विभाग को निजी उद्योगपतियों के हाथों में देने का कुचक्र किया जा रहा है। शिक्षक अपनी एकता के बदौलत सरकार की मंशा को सफल नहीं होने देंगे।
सं प्रदीप
वार्ता
image