Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:33 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दो विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय

गोरखपुर,17 अक्टूबर (वार्ता) पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने आगामी त्यौहारों के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सरहिन्द से सहरसा के बीच तीन फेरों में एवं नई दिल्ली से जयनगर के बीच चार फेरों में एक-एक जोड़ी विशेष ट्रेन चलाये जाने का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने आज बताया कि गाडी संख्या 04526 सरहिन्द-सहरसा विषेष गाड़ी 22, 26 एवं 30 अक्टूबर को सरहिन्द से 12.20 बजे प्रस्थान कर अम्बाला कैंट,सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेलीे, सीतापुर कैंट, गोण्डा बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल,सीताढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, खगड़िया तथा सिमरी बख्तियारपुर छूटकर दूसरे दिन
19.30 बजे सहरसा पहुॅचेगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वापसी यात्रा में 04525 सहरसा-अम्बाला कैंट विशेष ट्रेन 23, 27 एवं 31 अक्टूबर को सहरसा से 20.30 बजे प्रस्थान कर उन्हीं स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 05.30 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 11, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक शयनयान श्रेणी के 07 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि गाडी संख्या 04092 नई दिल्ली-जयनगर विशेष ट्रेन 23, 26, 29 अक्टूबर एवं 01 नवम्बर कोे नई दिल्ली से 09.20 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोण्डा , बस्ती, गोरखपुर,नरकटियागंज, रक्सौल, दरभंगा तथा मधुबनी से होते हुए दूसरे दिन 11.15 बजे जयनगर पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि वापसी यात्रा में 04091 जयनगर-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 24, 27, 30 अक्टूबर एवं 02 नवम्बर को जयनगर से 15.30 बजे प्रस्थान कर उन्ही स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 19.30 बजे नई दिल्ली पहुॅचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 11, तथा एस.एल.आर.के 02 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जायेगे।
उदय त्यागी
वार्ता
image