Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:45 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


---------------------------------

कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलपति मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन, पुष्पार्चन दतािा माल्यार्पण से हुआ। इसके पश्चात कुलपति तथा अतिथियों के द्वारा प्रदर्शनी का भ्रमण किया गया।
प्रदर्शनी में लगाए गए मॉडल ऑडियो विजुअल उपकरणों, स्टैटिक पैनल, डिस्प्ले बोर्ड की कार्यविधि को समझने में विद्यार्थियों ने गहरी रुचि दिखाई। इस प्रदर्शनी में कुल 16 से अधिक मॉडल रखे गए हैं। इनमें आर्य भट्ट, भास्कर-1, एप्पल, रीसेट प्रथम, आईआरएसए समेत कई माडल और उपकरण शामिल हैं। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों को उन सैटेलाइट के बारे में भी जानकारी दी गई जो फसल और तूफान की सूचना देने में कारगर हैं। इसरो की ओर से इसरो के उद्भव व विकास से सम्बन्धित चार लघु फिल्में भी छात्र छात्रों को दिखाई गई।
प्रदर्शनी के संयोजक डॉ.ऋषि कुमार सक्सेना ने बताया कि प्रदर्शनी को देखने पहले ही दिन झांसी के 21 विद्यालयों के लगभग 2000 से अधिक छात्र-छात्राएं पहुंचे। सर्वप्रथम आर्मी स्कूल बबीना कैंट के लगभग 300 छात्र छात्राएं स्कूल के विज्ञान समन्वयक देवेंद्र दीक्षित तथा बिपिन बिहारी कॉलेज के छात्र-छात्राएं डा.मानवेन्द्र सिंह सेगर के नेतृत्व में प्रदर्शनी देखने पहुंचे। उसके पश्चात विभिन्न जाने माने स्कूलों से प्रदर्शनी में पहुंचे छात्रों ने न केवल वहां मौजूद चित्रों और मॉडलों को समझने का प्रयास किया बल्कि वहां मौजूद वैज्ञानिकों से अपनी अपनी शंकाओं का समाधान भी किया।
डॉ सक्सेना ने बताया कि यह प्रदर्शनी 3 दिन तक सभी छात्र-छात्राओं तथा आम जनता के लिए खुली रहेगी। विज्ञान ही नहीं अन्य विषय के छात्र-छात्राएं भी इसमें भाग इसमें भाग लेकर अपना ज्ञान वर्धन कर सकते हैं। इस दौरान अधिष्ठाता एकेडमिक प्रो.एस.पी.सिंह, अधिष्ठाता विज्ञान संकाय प्रो.एम.एम.सिंह, प्रो.सुनील काबिया, अधिष्ठाता कला संकाय प्रो.सी.बी.सिंह, अधिष्ठाता अभियांत्रिकी संकाय प्रो.एस.के.कटियार, कुलानुशासक प्रो.आर.के सैनी, प्रो.प्रतीक अग्रवाल, डॉ.सौरभ श्रीवास्तव, डा.मीनाक्षी सिंह, डा.ममता सिंह, डा.अनु सिंघला, डा.सुमिरन श्रीवास्तव, डा.संगीता लाल, डॉ,इकबाल खान, डा.यतीन्द्र मिश्रा, डा.विनीत कुमार, इंजी.राहुल शुक्ला डॉ.जे पी यादव, डा.नेहा मिश्रा, डा.अभिमन्यु सिंह, डा.राजेश कुमार पाण्डेय, डा.प्रकाश चन्द्रा, डा.मानवेन्द्र सिंह सेंगर, डा. शशि आलोक, डा.लवकुश द्विवेदी, डा.अनिल झरबडे, डा.राजीव बबेले, अनिल बोहरे सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
सोनिया
वार्ता
image