Friday, Apr 26 2024 | Time 23:26 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सेवा खत्म होने पर संविदा कर्मियों का प्रदर्शन

सेवा खत्म होने पर संविदा कर्मियों का प्रदर्शन

गोण्डा ,01 नवंबर (वार्ता ) उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत 61 संविदाकर्मियों की सेवा समाप्ति के विरोध में आज संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने जिला अस्पताल गेट पर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में सभी संविदाकर्मियों को समायोजित करने की मांग की।

संविदाकर्मी प्रीति सिंह के नेतृत्व में 61 स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि गत चार वर्षो से उनका नवीनीकरण हो रहा था लेकिन इस बार सरकार ने बजट के अभाव को कारण बताकर प्रदेश के 51 जिलों में तैनात संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिये है।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार के इस फैसले के कारण संविदा स्वारूथ्य कर्मियों के घरों में चूल्हे बुझ जायेंगे। इस दौरान मरीजों को अस्पताल में उपचार व मेडिकल परीक्षण कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है ।

सं विनोद

वार्ता

image