Friday, Apr 26 2024 | Time 11:28 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


एसटीएफ ने रामपुर से सवा करोड़ की चरस बरामद,दो महिलाओं समेत तीन गिरफ्तार

लखनऊ, 08 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रामपुर के सिविल लाइन क्षेत्र से मादक पदार्थों की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोह की दो महिलाओं समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25 किलो चरस बरामद की,जिसकी कीमत करीब सवा करोड़ रुपये आंकी गई है।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीम ने नेपाल से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह की नेपाल की रहने वाली दो महिलाओं श्रीमती चम्पा उर्फ पार्वती,श्रीमती गोमती थापा उर्फ गीता और नेपाल निवासी किशोर को गिरफ्तार किया। उनके पास से 25 क्रिलो ग्राम चरस, नेपाली करेन्सी 167 रूपये और तीन मोबाइल फोन बरामद किए।
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से एसटीएफ को सूचना मिल रही थी नेपाल से चरस की तस्करी करने वाला गिरोह सक्रिय है। गिरोह को पकड़ने के लिए एसटीएफ की विभिन्न इकाईयोें को लगाया गया था। इसी क्रम में एसटीएफ बरेली की फील्ड इकाई के निरीक्षक अजयपाल सिंह के नेतृत्व मेें गठित टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की जा रही थी।
इसी क्रम में गुरुवार रात एसटीएफ को सूचना मिली कि कुछ तस्कर चरस लेकर भारत-नेपाल के धनगढ़ी बार्डर से गौरी फण्टा के रास्ते से रामपुर में अवैध चरस की खेप लेकर पहुचेंगे। इस सूचना रामपुर से राजपत्रित अधिकारी या मजिस्ट्रेट को शामिल करने के लिए उच्चाधिकारियों कोे अनुरोध किया गया। रामपुर के तहसीलदार सदर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम गठित एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने सयुक्त रुप से बताये स्थान रोडवेज, बस-स्टैण्ड के पूर्वी गेट से तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
श्री मिश्र ने बताया कि पूछताछ पर पता चला कि गिरफ्तार आरोपी बरामद चरस नेपाल के अर्जुन नाम के व्यक्ति से लेकर आये थे। इस चरस को ये लोग रामपुर के फैयाज को देते, जो रोडवेज के पास कहीं मौजूद था। हम लोग उसे फोन
करते तो वह अपनी गाड़ी लेकर आ जाता और हमारे बैग अपनी गाडी मे रखकर हमें 25,000 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से पैसा दे देता। ये लोग पहले भी इसी तरह से फैयाज को चरस लाकर रोडवेज पर देते रहते हैं। उन्होंने बताया कि
फैयाज इस माल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, दिल्ली, हरियाणा और अन्य क्षेत्रों में सप्लाई करता है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को सिविल लाईन थाने में दाखिल करा दिया। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
त्यागी
वार्ता
More News
योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

25 Apr 2024 | 10:58 PM

इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

see more..
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
image