Friday, Apr 26 2024 | Time 19:43 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


इटावा में युवक की हत्या, गुस्साये लोगों ने पथराव कर जाम लगाया

इटावा, 13 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के इकदिल क्षेत्र में एक युवक की हत्या के बाद गुस्साये लोगों ने जमकर हंगामा किया और आगरा कानपुर हाईवे पर जाम लगाते हुए पथराव किया।
पुलिस अधीक्षक नगर डा. रामयश सिंह ने बताया कि लधियात मुहाल निवासी मनोज कुमार रजपूत को मंगलवार शाम उसके दोस्त राजेश ,सोनू कमलेश घर से बुला ले गए थे। उसके बाद वह देर रात तक वापस नहीं आया । घर वालो ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी । जानकरी नहीं मिलने पर इकदिल थाने में तहरीर दे दी थी ।
उन्होंने बताया कि मनोज का शव प्राइमरी स्कूल के गेट पर लटके होने की सूचना मिली । उन्होंने बताया कि युवक की हत्या के विरोध में गुस्साये लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव कर दिया। इस घटना में एक दरोगा और पत्रकार समेत कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
श्री सिंह ने उन्होंने बताया कि मनोज की हत्या के मामले में पुलिस ने राजेश,सोनू,कमलेश और पंडा के खिलाफ 302,201 धारा मे मुकदमा दर्ज कर लिया। गया है । फिलहाल अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल हालात काबू में है ।
उन्होंने बताया कि मनोज का उस के दोस्तों से लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था और इसी कारण उसकी हत्या की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सं त्यागी
वार्ता
More News
गोकशी की खुली छूट देना चाहती है कांग्रेस : योगी

गोकशी की खुली छूट देना चाहती है कांग्रेस : योगी

26 Apr 2024 | 5:39 PM

मुरादाबाद, 26 अप्रैल (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि अल्पसंख्यकों को उनकी पसंद के खाने की छूट देने की घोषणा कर कांग्रेस गोकशी की छूट देने की तरफ इशारा कर रही है।

see more..
image