Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:37 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


आगरा का नाम अग्रवन अभी नहीं

आगरा का नाम अग्रवन अभी नहीं

लखनऊ 18 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर आगरा का नाम अग्रवन करने में उत्तर प्रदेश सरकार अभी कोई जल्दबाजी नहीं दिखायेगी ।

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने इस बारे में हाल ही में बयान जारी किये हैं कि आगरा का नाम बदलकर अग्रवन कर दिया जाये। आगरा में अग्रवालों की संख्या बहुत है और महाराजा अग्रसेन की वो पूजा किया करते हैं । आगरा उत्तरी सीट से पांच बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके भाजपा के नेता जगन प्रताप गर्ग ने इस शहर का नाम बदलने के लिये पत्र लिखा है ।

श्री गर्ग के पत्र लिखने के बाद आगरा का नाम बदलने की मांग जोर पकड़ने लगी है । सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग से कहा है कि वो इस पर अब तक हुये रिसर्च की पुरी जानकारी कर अवगत कराये ।

हालांकि अंतरार्ष्ट्रीय महत्व के इस ऐतिहासिक शहर का नाम बदलना इतना आसान भी नहीं होगा । ताजमहल के कारण इस शहर की पहचान पूरी दुनिया में है ।

विनोद

वार्ता

image