Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:46 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


आर्थिक संगोष्ठी में भाग लेने चीन जायेंगे पूर्वोत्तर रेलवे के सचिव

गोरखपुर 29 नवम्बर (वार्ता) पूर्वोत्तर रेलवे के सचिव एवं प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबन्धक कृष्ण चन्द्र सिंह आगामी 02 से 06 दिसम्बर तक चीन की राजधानी बीजिंग स्थित सिंघुआ यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले ‘स्विच-एशिया लीडरशिप एकेडमी आन सर्कुलर इकानमी‘ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि इस प्रोग्राम में भारत से तीन प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं जिसमें से रेलवे के एक मात्र प्रतिनिधि श्री सिंह हैं। इस प्रोग्राम की फंडिंग यूरोपियन यूनियन द्वारा की जायेगी । कार्यक्रम में युवा पेशेवरों को सर्कुलर इकानमी, इन्टर-डिसिप्लीनियरी एवं पार्टिसिपेटरी एप्रोच से सम्बन्धित ज्ञान एवं दक्षता प्रदान की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि स्विच-एशिया रीजनल पालिसी एडवोकेसी कम्पोनेंट (आर.पी.ए.सी.) यूरोपियन यूनियन द्वारा वित्त पोषित है तथा यूनाइटेड नेषन्स इन्वायरमेंट प्रोग्राम (यू.एन.ई.पी.) द्वारा स्कूल आफ इन्वायरमेंट, सिंघुआ यूनिवर्सिटी (बीजिंग), चीन द्वारा कार्यान्वित की जाती है।
उदय प्रदीप
वार्ता
image