Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:21 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


इलाहाबाद मंडल में गोविन्दपुरी-भीमसेन रेल खंड पर कई ट्रेनों का संचलन रहेगा प्रभावित

गोरखपुर, 04 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल में गोविन्दपुरी-भीमसेन रेल खंड पर निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के कारण 33 ट्रेने विभिन्न तिथियों में निरस्त रहेगी और 22 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया जायेगा उन्होंने बताया कि इसके चलते करीब 12 ट्रेने अनयत्रित कर चलायी जायेगी और कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदल कर चलायी जायेगी। दसके अलावा कुछ ट्रेने शर्ट टर्मिनेट भी होंगी।
उन्होंने बताया कि मुख्यरूप से निरस्त होने वाली ट्रेनों में गाडी संख्या 19414 गोरखपुर-अहमदाबाद एकसप्रेस 12 जनवरी, 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 जनवरी, 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस16 हउसम्बर व 12 जनवरी, 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 27 दिसम्बर व 13 जनवरी, 11080 गोरखपुर-एलटीटीअी एक्सप्रेस 27 दिसम्बर को, 11079 एलटीटी-गोरखपुरएक्स्रपेस 26 दिसम्बर,15029 गोरखपुर-पूणे एक्सप्रेस 26 दिसम्बर व नौ जनवरी, 15030 पूणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 28 दिसम्बर व 11 जनवरी, 12597 गोरखपुर-सीएसटी 24 दिसम्बर, 12598 सीएसटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 25 दिसम्बर, 15068 ब्रांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस 06 व 27 दिसम्बर, 15063 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस 16ए 23 व 30 दिसम्बर, 7 जनवरी, 15064 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 17,24,31 हदसम्बर व 7 जनवरी, 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस पांच दिसम्बर, 15046 ओखा - गोरखपुर एक्सप्रेस 08 दिसम्बर , 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 06 दिसम्बर ,13 जनवरी तथा 11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस पांच दिसम्बर और 12 जनवरी को निरस्त रहेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि गाडी संख्या 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरी चौरा एक्सप्रेस चार दिसम्बर और 11 जनवरी को इलाहाबाद सिटी स्टेशन पर ही रूक जायेगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह ट्रेन संख्या 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस पांच दिसम्बर एवं 12 जनवरी को इलाहाबाद सिटी स्टेशन से चलायी जायेगी।
उदय त्यागी
वार्ता
image