Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:12 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश-योगी किसान दो अंतिम गोरखपुर

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंचाई की क्षमता बढ़ने से हमारे किसान लाभान्वित होंगे । सरकार मेहनतकश किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए बेहतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एफपीओ और बैंकिं मिलकर किसानों का सहयोग कर उन्हें लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि कृषि के साथ-साथ पशुपालन, दुग्ध उत्पादन एवं अन्य कार्य करने के लिए भी किसानों को प्रेरित करने की आवश्यकता है।
उन्हाेंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की फसलो को गोवंश से होने वाली हानि से बचाने के लिए गोआश्रय स्थलों की स्थापना करायी गई है, जिसमें साढ़े तीन लाख गोवंश को रखा गया है यदि कोई किसान निराश्रित गोवंश को पालता है तो उसे प्रति गोवंश 900 रुपये सरकार द्वारा दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को बेहतर लाभ देने के लिए नवाचार करने की आवश्यकता है जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। मुख्यमंत्री जी ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 38 वनटांगियां गांव को राजस्व ग्राम घोषित कर उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कृषि क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कृत भी किया।
उदय त्यागी
जारी वार्ता
image