Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:06 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


आरएसएस प्रमुख के खिलाफ बुकलेट पोस्ट करने के मामले में दो एफआईआर दर्ज

लखनऊ, 17 जनवरी (वार्ता) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत की एक तस्वीर के साथ 16 पेेज का बुकलेट सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में अज्ञात लोेगों के खिलाफ राजधानी लखनऊ के दो थानों में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की तस्वीर और 'नया भारतीय संविधान' नाम की सामग्री को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ गोमतीनगर और हजरतगंज थानों में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि इसमें दी गई सामग्री घृणा पैदा करने, आरएसएस और उसके प्रमुख की छवि खराब करने के इरादे से पोस्ट की गयी है। सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे उस दस्तावेज में कही गई बातें संविधान के खिलाफ हैं और इसका आरएसएस से कोई लेना देना नहीं है। अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए), 153 (बी) और 295 (ए) और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत गोमती नगर और हजरतगंज पुलिस थानों में दो समान प्राथमिकी दर्ज की गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भंडारी
वार्ता
image