Friday, Apr 26 2024 | Time 05:46 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर वकीलों ने दिया धरना

मथुरा, 21 जनवरी (वार्ता) पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उच्च न्यायालय की पीठ (बेंच) की स्थापना की मांग को लेकर आज मथुरा के अधिवक्ताओं ने दीवानी न्यायालय एवं कलेक्ट्रेट में धरना दिया ।
धरनास्थल पर खंडपीठ स्थापना संघ के संयोजक ललित शर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं ने यह कदम वादकारियों के हित में उठाया है। उन्होंने कहा कि 40 साल से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ता प्रत्येक शनिवार को हड़ताल पर रहते हैं और उस दिन अदालतों में काम नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट की अतिरिक्त बेंच न/न बनने से मुकदमों का अम्बार लगा है और वादकारियों को त्वरित न्याय नही मिल रहा है। मुकदमों को कम करने के लिए एक ओर लोक अदालत लगाई जाती है जबकि दूसरी ओर हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना नहीं की जा रही है । यह विरोधाभास भी समाप्त होना चाहिए।
श्री शर्मा ने कहा कि हाईकोर्ट की अतिरिक्त बेंच बनने के पक्ष में स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी थे ,लेकिन कतिपय कारणों से यह नहीं बन सकी थी। उनका कहना था वर्तमान केन्द्र सरकार को पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की भी इच्छा को पूरा करने की दिशा में हाईकोर्ट की कम से कम एक बेंच की स्थापना कर वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि देनी चाहिए।
उन्होंने कहा वैसे तो वे बेंच आगरा में बनाने के बारे में ही कहेंगे,लेकिन जिस प्रकार से पिछले 40 साल में जनसंख्या भी बढ़ी है उसके अनुसार वे आगरा और मेरठ में हाईकोर्ट की बेंच बनाने के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मांग यह भी है कि न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए जिससे वादी को त्वरित न्याय मिल सके क्योंकि कहा भी गया है कि ’’जस्टिस डिलेड इज जस्टिस डिनाइड’’ यानी देर से मिला न्याय न्याय नही कहा जा सकता है।
सं त्यागी
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image