Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:32 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बलरामपुर के रिहायशी इलाकों में तेंदुआ आने से ग्रामीण भयभीत

बलरामपुर, 22 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में भारत-नेपाल सीमा से सटे बलरामपुर जिले के सोहेलवा वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र से लगे रिहायशी इलाकों में तेंदुये के आने से ग्रामीणों में दहशत है और वह घरों के सामने आग जलाकर रहने को मजबूर है ।
सूत्रों के अनुसार हरैया थानाक्षेत्र के बनकटवा रेंज सोनपुर गांव में बुधवार तड़के ननकने नामक किसान के घर के समीप एक तेंदुआ पालतू जानवर का शिकार करने के घात लगाकर बैठे दिखा। ग्रामीणों ने शोर मचाकर तेंदुये को खदेड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह जंगल की ओर भागने के बजाय गांव के निकट गन्ने के खेत में घुस गया । ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी ।
बनकटवा के रेंजर राकेश सिंह के अनुसार ग्रामीणों की सूचना पर गांव में पहुंची वनरक्षकों की टीम ने जंगली जानवर के पगचिन्हों के नमूने लिए हैं। उन्होंने बताया कि तेंदुये को पकड़ने के लिये पिंजडा लगाने के अलावा टीम कांबिंग कर रही है ।
सं त्यागी
वार्ता
image