Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:27 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


महोबा में पकड़े जाने के डर से तालाब में कूदे अधेड़ की मृत्यु

महोबा 23 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में महोबा के श्रीनगर क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस की छापेमारी के दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिये तालाब में कूदे एक अधेड़ व्यक्ति की मृत्यु हो गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने यहां बताया कि पवा गांव में एक स्थान पर जुआ संचालित होने की
सूचना पर श्रीनगर पुलिस की टीम ने छापेमारी की। पुलिस की घेराबन्दी तोड़कर जुआरियों ने भागने की कोशिश की। इस दौरान जुआ खेल रहा लोकनाथ(55) पुलिस गिरफ्त में आने से बचने को तालाब में कूद गया। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने अन्य प्रयास शुरू किए। अपनी गिरफ्तारी की डर से घबराया लोकनाथ तैरकर पार करने लगा लेकिन इस बीच वह पानी में डूब गया और दम घुटने से उसकी मृत्यु हो गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जुआड़ी की मृत्यु से आक्रोशित ग्रामीणों ने एकजुट होकर नारेबाजी
शुरू कर दी। ग्रामीणों ने घटना के लिए पुलिस टीम को जिम्मेवार ठहराते हुए मृतक के शव को कब्जे में
ले लिया और उसे पोष्टमार्टम के लिये भेजने का विरोध किया। हालात बिगड़ते देख बड़ी संख्या में पुलिस बल को गांव भेजा गया। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामला शांत किया गया। शव को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
सं भंडारी
वार्ता
image