Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:13 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश शर्मा गंगा दो अंतिम लखनऊ

डा शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से गंगा यात्रा में लोगों ने भाग लिया है उससे साफ है कि देश की जनता जाग चुकी है। मां गंगा को जीवनदायिनी बताते हुए उन्होंने कहा कि लोग इस बात के लिए संकल्पित हैं कि मां गंगा की अविरलता व निर्मलता बनी रहे। लोग इसकी पवित्रता को बनाए रखने के लिए कार्य करने को तैयार हैं।
गंगा यात्रा यूपी में 1358 किमी का सफर तय करने के दौरान 27 जिलों से होकर गुजरेगी। इस यात्रा का लक्ष्य है कि आध्यात्मिक धार्मिक व सांस्कृतिक केन्द्रों का जीर्णोद्धार हो तथा मां गंगा व उनकी सहायक नदियों की अविरलता व पवित्रता बढे। प्लास्टिक का प्रयोग जनता खुद से जागरूक होकर बंद करे। सरकार के प्रयासों से प्रदेश ओडीएफ घोषित हुआ है।
उन्होने कहा कि अब नदी के किनारों पर शौच बन्द हुआ है उससे जल की स्वच्छता व निर्मलता बढी है। अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन का कार्य भी आरंभ हुआ है। नालों के डायवर्जन का कार्य भी युद्ध स्तर पर आरंभ हुआ है। सीवेज ट्रीटमेन्ट के साथ ही 79 नाले टैप किए गए। गंगा यात्रा के दौरान आर्गेनिक फार्मिंग , गंगा उद्यान तथा इको टूरिज्म को बढावा देने का निश्चय किया है।
गंगा नर्सरी को बनाने के साथ ही गंगा तट पर जैविक खेती को प्रोत्साहन दिया जाएगा। यात्रा के दौरान पंचायतों में स्वास्थ्य मेला व पशु आरोग्य मेला लगाया गया। गंगा मैदान के साथ ग्रामीण क्षेत्र में स्टेडियम निर्माण का सकल्प भी लिया गया है। गंगा के तट पर निवास करने वालों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने का निश्चय किया गया है। घाटों के निर्माण ने गंगा के सफाई अभियान को नया स्वरूप प्रदान किया है।
प्रदीप
वार्ता
image